![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सिकन्दरपुर (बलिया)। भाजपा खरीद मंडल के कार्यकर्ताओं की एक बैठक स्थानीय शगुन मैरेज हाल में हुई. इसमें सांगठनिक विषयों पर चर्चा के बाद पार्टी की नीतियों एवं केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में व्यापक प्रचार का निर्णय लिया गया.
मुख्य अतिथि त्र्यंबकम नाथ त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो समाज के सभी वर्गों को लेकर चलने में विश्वास करती है. पंडित दीनदयाल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी सोच समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की उन्नति का था. जब तक ऐसे लोगों का विकास नहीं होगा, देश व प्रदेश उन्नति नहीं कर पायेगा. अधिकाधिक पौधरोपण व रक्तदान पर जोर देते हुए कहा कि यह काम सभी के सहयोग से संभव है.
बताया कि पार्टी ऐसी व्यवस्था करने जा रही है कि संगठन के कार्यकर्ताओं व आम जनता को शासन व प्रशासन स्तर से किसी भी कार्य में कठिनाई न होने पाए, साथ ही पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष पर पार्टी द्वारा चलाए गए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रणनीति तय की गई. बैठक में लालबचन शर्मा, परमेश्वर प्रजापति, श्रीभगवान चौबे, प्रयाग चौहान, डॉ. उमेशचंद प्रसाद, प्रकाशचंद आर्य, ओंकारचंद सोनी, आनंद सिंह, महावीर यादव, अवधेश सिंह, लालबचन तिवारी आदि मौजूद थे. अध्यक्षता गणेश प्रसाद सोनी एवं संचालन राजू ने किया.