

बैरिया (बलिया)। बैरिया में पुरुष मतदाताओं के सापेक्ष महिला मतदाताओं कि कम संख्या को देखते हुए बैरिया एसडीएम अरविंद कुमार ने तहसील प्रशासन व बीएलओ की टीम के साथ साथ महिला मतदाताओं कि संख्या बढ़ाने को लेकर जोरदार अभियान शुरू किया है.
बैरिया तहसील में प्रति एक हजार पुरुष मतदाताओं के सापेक्ष महिला मतदाताओं कि संख्या महज 797 हैं. यह संख्या 933 होनी चाहिए. गुरुवार को बाबा लछमण दास इंटर कालेज बैरिया के परिसर में महिला मतदाता पंजीकरण मेला लगाकर महिला मतदाताओं का पंजीकरण किया गया तथा 31 अक्टूबर तक गांव-गांव घर-घर जाकर नए मतदाताओं का खासकर जो पहली जनवरी 17 को 18 साल कि उम्र पूरी कर रहे हैं. उनका मतदाता पंजीकरण कराने पर विशेष जोर दिया गया. इस मौके पर बैरिया तहसील के सभी बीएलओ के अलावे एसडीएम बैरिया अरविंद कुमार, नायब तहसीलदार बैरिया शशिकान्त मणि, राजेश ओझा, भरत गुप्ता, अरुण कुमार सिंह मौजद थे.
