प्राथमिक विद्यालयों में बेहतर तालीम पर जोर

रसड़ा (बलिया ) | क्षेत्र के सिलहटा मल्लाह बस्ती स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं सरायभारती के भीखमपुर स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय के गेट एवम बाउंड्रीवाल का लोकार्पण विधायक उमाशंकर सिंह ने किया.

इस अवसर पर अध्यापकों ने  विधायक उमाशंकर सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह को बैज लगाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर समानित किया. विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि अब प्राथमिक विद्यालयों में भी सारी सुविधायें शिक्षा प्राप्त करने के लिए मौजूद है. बस आवश्यकता है गुरुजन अपने दायित्यों निर्वहन कर बच्चो को अच्छी तालीम दे. जिससे प्राथमिक विद्यालयो में पढ़ने वाले गरीब बच्चो का जीवन की अच्छी आधार शिला रखी जा सके. इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि मोहन सिहं, प्रधान हरिंदर यादव, तेज प्रताप सिंह, घर्मेन्द्र सिंह, उमेश कुमार, संतोष गोयल, राजा राम, जब्बार अंसारी, पिंकी सिंह, पंकज सिन्हा  आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’