बादशाह राय की शहादत का भावपूर्ण स्मरण

दुबहर (बलिया)| क्षेत्र के नरकु पाठक के छपरा अखार में पुलिस शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर शुक्रवार को दुबहर थानाध्यक्ष अतुल कुमार राय ने शहीद बादशाह राय की पत्नी फुलेश्वरी देवी को अंगवस्त्रम् एवं शाल देकर सम्मानित किया.

सर्वप्रथम शहीद के चित्र पर उनकी विधवा पत्नी फुलेश्वरी देवी एवं थानाध्यक्ष अतुल कुमार राय ने माल्यार्पण किया. शहीद की पत्नी ने बताया कि उनके पति बादशाह  राय केंद्रीय सुरक्षा बल के 12 बटालियन में नगालैंड में  तैनात थे . जुलाई 1993 में नगा विद्रोहियों के हमले में उनके पति शहीद हो गए. उनके देवर बीरबल राय भी 2006 में बोडोलैंड  विद्रोहियों के हमले में शहीद हुए.  थानाध्यक्ष अतुल कुमार राय ने बताया कि केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर पैरामिलिट्री फोर्स के शहीदों को पुलिस शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर राम अवधेश राय , उदय मणि शर्मा, रोहित कुमार यादव , अरुण सिंह, श्री मोहन सिंह, त्रिलोकीनाथ राय, शशि भूषण राय,  जितेंद्र राय आदि उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’