एक दूसरे से गले मिल सामाजिक सौहार्द पेश किया

रसड़ा (बलिया) | ईद उल अजहा (बकरीद) त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया. हिन्दू मुस्लिमो ने एक दूसरे से गले मिलकर सामाजिक सौहार्द पेश किया.

uma_shankar

इसे भी पढ़ें – लखनेश्वर डीह में भागवत कथा कलश यात्रा आज

नगर के पुरानी मस्जिद ईदगाह, मुन्सिफी मोड़, हाज्जिन मस्जिद, मद्दू मुहल्ला सहित ग्रामीण अंचलों के कोटवारी अठिलापुरा, जाम सिसवार, अमहर सरायभारती, कोपकुरेम नगहर, सरदासपुर, मुड़ेरा आदि गावों में भी ईद उल अजहा की नमाज अदा की गयी. नगर में विधायक उमाशंकर सिंह, पूर्व विधायक सनातन पाण्डेय, चैयरमैन बशिष्ठ नरायन सोनी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, सपा नेता चन्द्र शेखर सिंह, विजय चौधरी, समाज सेवी राजेश गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद, वनारसी प्रसाद वर्मा, अर्जुन जायसवाल,  गुलजार अहमद आदि ने मस्जिदों के बाहर गले मिलकर एक दूसरे की मुबारक बाद दी. शान्ति व्यवस्था के लिए उपजिलाधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी श्रीराम, कोतवाल पीके मिश्रा, सिटी इंचार्ज लाल साहब गौतम आदि अधिकारी लगे रहे.

इसे भी पढ़ें – आज भी यहां झूठ बोलने की हिम्मत कोई नहीं करता

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’