सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार का खात्मा ही है सुरेंद्र सिंह का मुख्य एजेंडा

बैरिया (बलिया)। 363 बैरिया विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्रनाथ सिंह ने रविवार को गंगा पांडेय का टोला, श्रीनगर, मून छपरा, चौबे छपरा, कंचनपुर, छेड़ी, पियरौटा आदि गांव में जाकर लोगों से वोट मांगा.

भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्रनाथ सिंह बैरिया विधानसभा क्षेत्र के तरक्की, सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खात्मे आदि मुद्दों को रखकर वोट मांग रहे हैं. इस भाजपा प्रत्याशी को गांव में लोग चुनाव लड़ने के लिए दस, बीस, सौ, 50 करके चंदा भी दे रहे हैं. सुरेंद्रनाथ सिंह का कहना है कि मैंने तो ऐसा सोचा भी न था कि लोग हमें नोट और वोट दोनों देंगे. जनता का खूब साथ मिल रहा है. जिस गांव में जाता हूं, वोट का तो आश्वासन मिल ही रहा है हजार 500 रुपये का सहयोग भी गांव पीछे मिल जा रहा है. नौका गांव में मंदिर पर लगे चौपाल मैं सांसद भरत सिंह ने भी सुरेंद्र सिंह के लिए वोट मांगा. इन अवसरों पर नर्वदेश्वर मिश्र, शक्ति सिंह, अमृतेश सिंह सबल, सत्यदेव पांडेय, विजय सिंह आदि  काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’