बलिया। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अन्त्योदय योजना के 90 हजार 702 कार्ड तथा 8503 कवर तथा पात्र गृहस्थी योजना के 71 हजार 06 राशन कार्ड तथा 179507 कार्ड कवर तहसील कार्यालयों को उपलब्ध करा दिया गया है, जो जल्द ही वितरित हो जाएगा. अन्त्योदय कार्ड निःशुल्क है, जबकि पात्र गृहस्थी राशन कार्ड का शुल्क 10 रुपये निर्धारित है.
जिला पूर्ति अधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि तहसीलों को निर्देश दिया गया है कि जिन ग्राम पंचायतों का राशन कार्ड प्राप्त हो गया है, वहां कार्डधारकों को दे दिया जाए. यदि कार्ड में कोई गलती हो गयी है तो उसे दूर कराकर ही दें. इसके लिए कार्डधारक सीधे पूर्ति निरीक्षक से सीधे सम्पर्क कर सही विवरण/फोटो उपलब्ध भी करा दें.
डीएसओ ने यह भी बताया है कि कार्ड पर किसी भी प्रकार की कटिंग हुई तो उसे अवैध मान लिया जाएगा और कार्डधारक को योजना का लाभ नहीं मिलेगा. अगर कार्ड पर कटिंग दिखे या बिना कवर का कोई दे तो कार्डधारक उसे न लें.