सहतवार,बलिया. सहतवार बाजार में शनिवार को हाथी भड़क जाने से अफरातफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए यहां-वहां भागने लगे. घटना की खबर पुलिस तक पहुंची तो किसी बड़ी अनहोनी से लोगों को बचाने के लिए पुलिस दल भी लोगों को सावधान करने में जुट गया.
बताया गया कि एक महावत हाथी लेकर बद्रीनाथ सिंह चौराहे पर पहुंता था और वहां पर हाथी को फल खिला रहा था. इसी दौरौन हाथी भड़क गया और बाजार मे दौड़ने लगा. हाथी को दौड़ते देख पूरे बाजार मे भगदड़ मच गयी. जो जहां था वहीं से अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित जगहों के लिए भागने लगा.
हाथी भागते हुए नगर पंचायत के नई बाजार, रजौली होते हुए शोभनथही ग्राम सभा के पास तक पहुंच गया. वहां महावत ने किसी तरह से शोभनथही ग्राम सभा के स्कूल के पास हाथी को काबू में कर लिया.
संयोग अच्छा था कि हाथी की वजह से कोई बड़ी घटना नहीं हुई. हाथी ने जान-माल का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और उसे जल्दी ही काबू में कर लिया गया, लेकिन जो भी इस घटना का गवाह बना उसके कुछ देर के लिए रोंगटे खड़े हो गए थे.
(सहतवार से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)