आंधी, पानी में जर्जर तार टूटने से 12 घंटे ठप रही बिजली सप्लाई

आंधी, पानी में जर्जर तार टूटने से 12 घंटे ठप रही बिजली सप्लाई

बांसडीह, बलिया. विद्युत उपकेन्द्र बांसडीह से जुड़े नगर व गांवों में रविवार की देर रात आंधी व पानी से बिजली के जर्जर तारों व खम्भों के टूटने से विद्युत आपूर्ति 11 बजे रात से ही नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में ठप रही. 12 घंटे के बाद सोमवार को दिन में बिजली सप्लाई शुरू हुआ है. भीषण गर्मी व उमस में बिजली की सप्लाई बाधित रहने व ट्रिपिंग के कारण लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

दंराव स्थित पावर हाउस पर भी मुख्य सप्लाई तार टूटने से रात में ही बाधित हो गया था. नगर के विभिन्न मुहल्लो बड़ी बाजार, स्टेट बैंक रोड, गुदरी बाजार, इलाहाबाद बैंक, उतर टोला, मिरीगिरी टोला, पश्चिम टोला आदि मुहल्लो में बिजली के जर्जर तार कई जगह टूट गये थे. कई गांवों मैरीटार, खरौनी, राजपुर में भी तार टूटने व खंभा गिरने से बिजली सप्लाई ठप रही.कई गांवों में सोमवार को दिन में भी बिजली सप्लाई शुरू करने का काम चल रहा था.

  • रविशंकर पांडे की रिपोर्ट