रेवती (बलिया)। सोमवार को विद्युत आपूर्ति की अनियमितता से आक्रोशित नगर के सैकड़ों उपभोक्ता शिकायत लेकर स्थानीय विद्युत सब स्टेशन पर पहुंच गए. वहां मौके पर प्राइवेट विद्युतकर्मी ही मौजूद थे. उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के जेई से मोबाइल पर बातचीत किया. इसी बीच ठेकेदार मुन्ना सिंह मौके पर पहुंच गए तथा उपभोक्ताओं को काफी समझा-बुझाकर के किसी तरह उन्हें शांत करवाया. ज्ञातव्य है कि विगत तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति की स्थिति बेहद खराब हो गई है. 72 घंटों में विद्युत आपूर्ति के नाम पर महज 16 घंटे भी विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पाई है और जो आपूर्ति मिली उसमें भी बिजली की आंख मिचौनी जारी थी.
अमूमन जर्जर तारों के टूटने से विद्युत आपूर्ति आए दिन बाधित रहती है, परंतु सबसे बड़ा कारण यह है कि नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों का फीडर आपस में कनेक्टेड हैं. उपस्थित लोगों की यह मांग है कि नगर फीडर को अलग किया जाए ताकि इस समस्या से निजात मिले. ठेकेदार मुन्ना सिंह ने बताया कि नगर फीडर को अलग करने के लिए विगत 5 माह पहले टेंडर हो चुका है तथा इसका कार्य प्रभा इंटरप्राइजेज के जिम्मे है. संभावना है कि अगले दो महीने में इसका कार्य प्रारंभ हो जाएगा. उपभोक्ताओं में भाजपा के मंडल महामंत्री जितेंद्र पाण्डेय, राजू पाण्डेय, नागा उपाध्याय, मुन्ना कुंअर, मुकेश पाण्डेय, कलियुगी पाण्डेय,एसपी पटेल, कुंदन पाण्डेय, मानव तिवारी, रूपेश पाण्डेय आदि रहे.