​दीपावली पर क्षेत्र से नदारद रही बिजली  

दुबहड़ (बलिया)। प्रकाश के पर्व दीपावली के अवसर पर भी क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र दुबहर से विद्युत आपूर्ति नहीं की गई. दीपावली के अवसर पर गुरुवार की सुबह से ही बिजली का गायब होना क्षेत्र की लोगों के लिए चर्चा का विषय बना रहा. लोगों का कहना था कि सरकार ने दीपावली के मौके पर लगातार बिजली सप्लाई की घोषणा की  है। लेकिन पता नहीं किस कारण से दीपावली के दिन ही सुबह से बिजली गायब है.  ऐसे में प्रकाश के पर्व मनाने में क्षेत्र के उपभोक्ता अपने को ठगा ठगा महसूस किए. उन्होंने बिजली विभाग के आला अधिकारियों से मांग किया है कि ऐसे तो विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था आए दिन बदहाल ही रहती है. लेकिन कम से कम त्यौहारों के दिन विद्युत आपूर्ति की सुनिश्चित व्यवस्था अवश्य की जानी चाहिए. ताकि लोग अपने त्यौहार को हंसी खुशी से मना सके. एक दूसरे से अपने खुशियां बांट सके. क्षेत्र के जागरूक युवा मंच के अभय सिंह ने कहा कि बिजली का दीपावली में गायब होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मामले की जांच होनी चाहिए कि किसकी वजह से दीपावली के दिन क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अंधेरे में रहना पड़ा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’