विद्युत विभाग की टीम ने किया चेकिंग अभियान ,103 लोगों के काटे कनेक्शन छह लोगों पर एफ आई आर दर्ज

सिकन्दरपुर, बलियाः विद्युत विभाग की टीम ने शुक्रवार को सिकंदरपुर नगर के डोमनपूरा मोहल्ला और मिल्की मोहल्ला में एसडीओ अजय कुमार सरोज तथा जेई श्याम अवध यादव के नेतृत्व में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया.

 

इस दौरान छह लोगों पर एफ आई आर दर्ज करवाया गया, जबकि 103 लोगों का कनेक्शन काटा गया. वहीं 15 लाख रुपए बकाया के चलते इन लोगों का कनेक्शन काटा गया. विद्युत विभाग के अचानक चेकिंग चलाने से लोगों में हड़कंप की स्थिति मच गई थी। इस दौरान लाइनमैन राजेश, राम दरस, इकबाल, संतोष वर्मा, कमलेश यादव, उपेंद्र यादव, रंजीत वर्मा, मीटर रीडर अरुण शर्मा, विवेक, सुरेंद्र आदि कर्मचारी गण मौजूद रहे.

सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’