
मनियर, बलिया. मनियर नगर पंचायत एवं बिजली विभाग में एक दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ लगी हुई है. दो दिन पूर्व नगर पंचायत में पैसा बकाया को लेकर बिजली विभाग ने नगर पंचायत की लाइट काटी तो शुक्रवार को नगर पंचायत ने बिजली विभाग के ऑफिस के गेट के सामने ट्राली से ले जाकर नगर पंचायत का कचरा गिरा दिया. नगर पंचायत का कर्मचारी कचरा गिराने के बाद ट्रैक्टर लेकर भाग चला.
इसके बाद बिजली विभाग कार्यालय पर ड्यूटी रत संविदा कर्मचारी ने मोटरसाइकिल दौड़ा कर ट्रैक्टर चालक को पकड़ा. कर्मचारी एवं बिजली विभाग के अधिकारियों ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची. पुलिस ने ड्राइवर एवं ट्रैक्टर को हिरासत में ले लिया. इसके बाद पुलिस इस शर्त पर उसे छोड़ा कि वह कचरा उठाकर अन्यत्र जगह ले जाकर गिरायेगा. इस संदर्भ में नगर पंचायत के ई ओ मृदुल कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. जहां तक बिजली बिल बकाया का सवाल है तो पैसा शासन से आता है और जमा कर दिया जाता है. अगर ऐसा मामला है तो इसको हम देखवा रहे हैं.
(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
मनियर इंटर कॉलेज में हुआ आपदा प्रबंधन कार्यक्रम
मनियर. उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत मनियर इंटर कॉलेज के सभागार में आपदा प्रबंधन के बारे में छात्र छात्राओं को श्री राजेश कुमार गुप्ता प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन ने आपदा के संबंध में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया की हम असामान्य परिस्थितियों में अपने को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं. हमें अपनी बचाव कैसे करनी चाहिए. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रामेश्वर सिंह जी ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को गुप्ता जी के द्वारा बताई गई बातों को अनुसरण करने को कहा. उन्होंने कहा कि तुम अपने तक की इस बात को सीमित मत रखना। इस बात को अपने घर के भाइयों बहनों माता पिता सबको बताना. इस संदर्भ में विशेष जानकारी के लिए सभी छात्र छात्राओं को आपदा प्रबंधन की पुस्तिका भी वितरित की गई. इस मौके पर प्रवक्ता हरेंद्र कुमार सिंह , पवन कुमार सिंह , हरेराम सिंह,नागेंद्र कुमार कनौजिया ,चंद्र प्रकाश राय, सुजीत कुमार पाठक , अजीता गुप्ता, अपराजिता गुप्ता उपस्थित थी. इस कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार उपाध्याय ने की.
(मनियर संवाददाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)