एनसीसी तिराहे पर बनेगा विद्युत सब स्टेशन

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। नगर में विद्युत व्यस्वस्था दुरूस्त करने के लिए प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय ने गुरुवार को एनसीसी तिराहा के समीप 33/11 केवी का सबस्टेशन बनवाने की घोषणा की. साथ ही मौके का निरीक्षण भी किया. उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि दो सप्ताह के भीतर सब-स्टेशन का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा. कहा कि जनपद में चरमराई विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए काफी दिनों से सब स्टेशन की आवश्यकता थी. इसका प्रस्ताव अब पारित हो गया है.

शहरियों को मिलेगी राहत

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इसके निर्माण से नगरवासियों को बिजली की परेशानी काफी हद तक दूर हो जाएगी. विशेष तौर पर स्वीट हार्ट, आवास विकास कॉलोनी, कृषि मंडी, पॉलिटेक्निक चौराहा आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बिना किसी बाधा के हो सकेगी. इस मौके पर सदर विधानसभा क्षेत्र समाजवादी पार्टी इकाई के अध्यक्ष भीम चौधरी, क्षेत्र पंचायत दुबहड़ के प्रमुख ज्ञानेंद्र कुमार राय, राजकुमार पांडेय, परमात्मानंद पांडेय, जावेद आदि मौजूद रहे

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’