रसड़ा(बलिया)। कासिमाबाद मार्ग पर मंगलवार की दोपहर सिलहटा गांव के आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत तार से खड़ी फसल जलने से गुस्साए ग्रामीणों ने जर्जर तार बदलने की मांग को लेकर तीन घण्टे तक सड़क जाम कर दिया. जाम के दौरान विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. उप जिलाधिकारी गम्भीर सिंह, क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार चौधरी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया. सिलहटा निवासी साधु शरण यादव के खेत से गुजर रहे जर्जर बिजली का चलती लाइन में तार टूट कर 1 बजे के लगभग उनके खेत में गिर गया.
गेंहू की खड़ी फसल में आग लग गयी. जिससे उनकी 6 बीघा गेंहू की खड़ी फसल के साथ साथ मीरा यादव, राम अवतार यादव, राम अधार यादव व हीरा यादव का दो बीघा गेहूं की खड़ी फसल व पास स्थित एक बागीचा को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया. आसपास के लोग आग पर काबू पाते तब तक उन की खड़ी फसल जलकर राख हो गई थी. ग्रामीणों घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने के बाद अग्निशमन गाड़ी पहुँची. ग्रामीणों द्वारा विद्युत जर्जर तार को बदलने के लिए विभाग के अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बावजूद भी तार नहीं बदला जा सका था. आक्रोशित ग्रामीणों ने तार बदलने की मांग लेकर सड़क जमकर दिया. जाम करने वालों में प्रधान हरिंदर यादव, विद्यासागर यादव, दुर्ग विजय यादव, उमाशंकर यादव, घनश्याम, हीरा यादव आदि लोग उपस्थित रहे.