भरौली (बलिया) से मोमशाद अहमद
छठे चरण के चुनाव के समापन के बाद जनपद मुख्यालय से लगभग तीस किलोमीटर दूर स्थित बिहार एवं गाजीपुर के बॉर्डर पर भरौली ग्राम सभा में चुनावी माहौल जस का तस है. भरौली को गड़हांचल की राजधानी भी कहा जाता है. इस क्षेत्र में चार मार्च को विधानसभा का चुनाव सम्पन्न हो गया, मगर गाजीपुर में आठ मार्च को होने वाली विधानसभा का चुनाव को लेकर यहां के चट्टी-चौराहे पर चुनावी चर्चा जोरों पर है.
हर पार्टी के कार्यकर्ता या छोटे-मझौले नेता सभी अपनी पार्टी का बखान करने में कोई किसी से पीछे नहीं है. वहीं बॉर्डर नजदीक होने के वजह से प्रशासन इस क्षेत्र में चुनावी आचार संहिता के पालन में कोई कोताही नहीं बरत रहा. इलाके सभी शराब दुकानें कल से ही बंद हैं. इस क्षेत्र में राजनीति करने वालों का कहना है कि मुहम्मदाबाद विधानसभा सीट पर भाजपा एवं बसपा के बीच सीधा मुकाबला है, सपा द्वारा प्रत्याशी न दिए जाने से भी मुकाबला रोमांचक हो गया है.