


रेवती(बलिया)। स्थानीय बाजार से साइकिल द्वारा अपने गांव भैसहां जा रहे 60 वर्षीय बृद्ध व्यक्ति को मंगलवार की शाम अज्ञात बाईक सवार ने टक्कर मार दिया. जिसकी वजह से बृद्ध व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया. आस-पास के लोगों द्वारा घायल को सीएचसी रेवती पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. भैसहां निवासी परमात्मा सिंह रेवती बाजार से अपने गांव साईकिल द्वारा जा रहे थे. इसी बीच लाला टोला के पास एक अज्ञात बाइक सवार ने सामने से टक्कर मार दी. परमात्मा का दाहिनी बांह टूट गई है.
