

बांसडीह (बलिया) रविशंकर पांडेय
मनियर क्षेत्र के बहदुरा में मंगलवार की रात किसी विषैले जन्तु के डंसने से एक पचास वर्षीय महिला की मौत हो गई. झाड़-फूंक कराने के बाद परिजनों ने शव का जल प्रवाह कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी शंकर पासवान की पत्नी मुन्नी देवी (50 वर्ष) मंगलवार की शाम को अपने घर में झाडू लगा रही थी. बोरे के नीचे बैठे किसी विषैले जन्तु ने उन्हें डंस लिया. परिजनों ने उक्त महिला को झाड़ फूंक कराने के लिए अमवा के सतीमाई के स्थान पर पहुंचाया. झाड़-फूंक पर हालत नहीं सुधरने पर जिला अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. थक हार कर परिजन शव को घर लाए और बाद में जल प्रवाह कर दिए.