वड़ोदरा से उज्जैन के बीच गुम हुआ ननौरा गांव का बुजुर्ग

बलिया। कुवैत से नाकिर अंसारी ने एक ई मेल व व्हाट्स ऐप मैसेज के जरिए बलिया लाइव को सूचित किया है कि उनके करीबी रमजान अंसारी वड़ोदरा से उज्जैन के बीच कहीं गुम हो गए हैं. 55 वर्षीय रमजान अंसारी बलिया जिले के ननौरा गांव के रहने वाले बताए जाते हैं. तस्वीर में इनसे संबंधित सूचनाएं देने के लिए आवश्यक मोबाइल नंबर इत्यादि दिए गए हैं. रमजान अंसारी से संबंधित सूचनाएं देने के लिए सीधे नाकिर अंसारी से उनके व्हाट्स ऐप नंबर +965 6553 8280 पर या ईमेल nakir ansari <nakiransari83@gmail.com> से संपर्क किया जा सकता है.

द्रष्टव्य –  बलिया लाइव मानवीय आधार पर इस सूचना को अग्रसारित करता है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं करता. 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’