सिकन्दरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के हर्नाटार गांव में हैंड पाइप पर हाथ-मुंह धोते समय अचानक हैंड पाइप में करेंट आ जाने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें – करेंट की चपेट में आए किशोर की मौत
हर्नाटार गांव निवासी गोपाल वर्मा पुत्र स्वर्गीय हरि कृष्ण वर्मा खेत से आ कर अपने हैंड पाइप पर हाथ-मुंह धो रहे थे. इसी दौरान टुल्लू पंप से अटैच होने के कारण अचानक हैंड पाइप में करंट उतर गया और वह उसमें चिपक गया. इस हादसे में मौके पर ही गोपाल की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सिकंदरपुर एसओ बृजेश शुक्ला ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें – करेंट से पति की मौत, महिला गंभीर