बैंक की कतार में खड़े अधेड़ की करेंट से मौत

बांसडीह (बलिया)।  सहतवार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिन के 12 -30 बजे के क़रीब भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा से पैसे निकालने के लिए लाइन मे खड़ा एक व्यक्ति बिजली की चपेट मे आने से गम्भीर रूप से झुलस गया. मौक़े पर पहुंची सहतवार पुलिस तत्काल घायल को उठाकर इलाज के लिए सहतवार हास्पिटल ले गई, हालांकि रास्ते मे ही उन्होंने दम तोड़ दिया. मौक़े पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज सिह गुड्डु ने उनके परिवार के लोगों को ढांढस बंधाते हुए हर संम्भव सहयोग करने का अश्वासन दिया. पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

क्षेत्र के डुमरिया (धोबियाबारी) निवासी पूर्णवासी राम (50) वर्ष पुत्र स्व. झक्कड़  शुक्रवार को सहतवार स्टेट बैंक से पैसा निकालने के लिए पहुंचे थे. भीड़ के चलते बाहर सड़क पर लगी लम्बी लाइन में वे भी खड़े हो गए. अचानक 12 -30 बजे के क़रीब भीड़ की धक्का मुकी के चलते रोड पर ही ट्रॉली पर रखे ट्रान्सफॉर्मर के सहारे रखी साइकिल के वे सम्पर्क में आ गए. साइकिल से स्पर्श होते ही उससे चिपक कर वे छटपटाने लगे. ऐसी स्थिति देख लोगों में भगदड़ मच गई. वहां उपस्थित लोग उन्हें साइकिल से किसी तरह अलग किए. तब तक पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उन्हें उठाकर तुरन्त हॉस्पिटल पहुंचाया. फिर भी उन्हें बचाया नहीँ जा सका. पूर्णवासी के चार बेटे व एक बेटी है. उनकी मृत्यु की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’