चंदाडीह में हृदयाघात से अधेड़ की मौत

बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के चंदाडीह गांव में बृहस्पतिवार की शाम 5:30 बजे हार्ट अटैक होने से एक अधेड़ की मौत हो गयी.

चंदाडीह गांव निवासी राजाराम वर्मा (55) बृहस्पतिवार की शाम को शौच करने के लिए गांव के बाहर स्थित एक हैण्ड पाइप पर बोतल में पानी भर रहे थे. इसी बीच वे एकाएक हाथ में बोतल लिए जमीन पर गिर पड़े. उन्हें जमीन पर गिरते देख वहां कुछ दूरी पर खड़े लोग दौड़ पड़े. लोगों के पहुंचने तक उनके प्राण पखेरू उड़ चुके थे. इसकी खबर मिलते ही परिजनों समेत पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. चारपाई पर लादकर उन्हें घर लाया गया. उनका अन्तिम संस्कार हल्दीरामपुर स्थित सरयू नदी के तट पर शुक्रवार को किया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’