बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बघवता नरायणपुर निवासी सीताराम बिंद (70) सड़क पार करते समय मौजिक के चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गए. आसपास के लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देख वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. जहां से वाराणासी जाते समय उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है.