
सिकंदरपुर (बलिया)। क्षेत्र के बालूपुर बहादुरा मार्ग पर गैस एजेंसी के समीप ट्रैक्टर के धक्का से किसान प्रेमचंद तिवारी (65) की मौत हो गई.सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है. साथ ही दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर ट्राली को भी कब्जे में ले लिया है. खेजुरी थाना क्षेत्र के बालूपुर गांव निवासी प्रेमचंद तिवारी दुरौधां गांव स्थित अपने खेत में डालने हेतु स्कूटी पर खाद लादकर जा रहे थे. वह जैसे ही मार्ग पर स्थित गैस एजेंसी से थोड़ा आगे बढ़े कि पीछे से ईंट लाद कर आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें धक्का मार दिया. जिससे वह सड़क पर गिर गए तथा ट्राली का चक्का उनके सर व कमर पर चढ़ जाने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. दुर्घटना होते ही मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई, और तत्काल दुर्घटना के बारे में लोगों ने पुलिस को सूचना दिया. सूचना मिलते ही मनियर पुलिस भी कुछ देर में ही मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया. उधर उनके मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. उनके आवास पर भी लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई.