दुबहड़ में सर्प दंश से बुजुर्ग की मौत

दुबहड़ (बलिया)। दुबहड़ गांव के निवासी विजय पाण्डेय (70) की शनिवार को देर शाम सर्पदंश से मौत हो गई.            

जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम दुबहड़ गांव निवासी विजय पाण्डेय दरवाजे के बाहर बरामदे में इकट्ठा बारिश के पानी को पैर से हटा रहे थे. तभी दीवार में छिपे सांप ने डंस दिया. परिजनों एवं आसपास के लोगों ने आनन फानन में उन्हें होली क्रॉस स्कूल स्थित अस्पताल ले गए. जहाँ कुछ देर के उपचार के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

इसी क्रम में रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अमहर नरला में बृजेश यादव (32 वर्ष) को भी सांप ने डस लिया था. आनन फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए. वहां बृजेश का इलाज चल रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’