नगरा. कुर्बानी का त्योहार ईद उल अजहा बुधवार को नगरा की मुस्लिम बस्तियों में हर्षोल्लास से मनाया गया. वैश्विक महामारी के चलते सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लोगों ने सुबह अपने घरों में नमाज अदा किया.
कुछ लोगों ने चार या पांच की संख्या में दूरी बनाकर नजदीकी मस्जिदों में जाकर नमाज अदा किया और मुल्क की सलामती एवं कोरोना के शीघ्र खत्म होने की दुआ मांगी. नमाज अदा करने के बाद सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बिना गले मिले लोगों ने एक दूसरे को बक़रीद का मुबारकबाद दिया. उसके बाद कुर्बानी का सिलसिला प्रारंभ हुआ जो देर तक चलता रहा.
मुस्लिम बंधुओ ने शासन के निर्देशों का पालन करते हुए अपने अपने घरों में ही कुर्बानियां दी. त्योहार को लेकर सबसे ज्यादा खुशियां बच्चो के चेहरे पर झलक रही थी. छोटे छोटे बच्चे चिंता मुक्त होकर हर्षोल्लास के साथ अपने नन्हे मुन्ने मित्रो को गले लगा रहे थे. सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष डीके पाठक ने पुलिस बल के साथ दिनभर चक्रमण करते रहे. सोशल मीडिया के अलावा मोबाइल पर बधाई देने का सिलसिला मंगलवार की रात को ही शुरू हो गया जो दूसरे दिन भी जारी रहा. एडवोकेट शफीक अहमद, इश्तियाक अहमद, मो युनूस, अब्दुल्लाह शाह, मो इमरान आदि ने नमाजियों को ईद उल अजहा की मुबारकबाद दिया.
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)