सिकंदरपुर(बलिया)। नगर के चांदनी चौक स्थित समाजसेवी शेख इरशाद अहमद के आवास पर शनिवार देर शाम को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर क्षेत्र के दर्जनों संभ्रांत लोग शामिल हुए एवं ईद की सेवईयों का लुफ्त उठाया व उनके परिजनों को ईद की बधाई दी.
ईद मिलन समारोह में शामिल लोगों ने कहा कि त्यौहार हमें समरसता का संदेश देते हैं. लोगों के बीच भाईचारे का विकास होता है. कहा कि ईद का पर्व आपसी भाईचारा का है और ईद मिलन समारोह में सामाजिक सद्भाव और भाईचारा दिखता है. इस मौके पर मोहम्मद इकराम अली लड्डन, आसिफ इकबाल, फहीम अहमद, संजू, राजा कासिफ, इमरान खान, अली मुल्लाह, जेडी भाई, अमानुल्लाह शामिल हुए.