गला रेत कर किशोर की हत्या का प्रयास

​बलिया। जनपद के पकड़ी थाना क्षेत्र के चकरा गांव में सोमवार की रात बदमाशों ने गांव के बाहर मुकेश चौहान 17 पुत्र रविंद्र चौहान का गला रेतकर जान मारने की कोशिश की गई. इससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया है. 

        घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले. गम्भीर रूप से घायल किशोर को जिला अस्पताल में उसे इलाज के लिए लाया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने  प्राथमिक उपचार कर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच कार्य में जुट गई है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’