बिजली विभाग का प्रतीकात्मक पुतला फूंका, जमकर नारेबाजी

बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय

केवरा चौराहे पर मंगलवार की दोपहर गांव में बिजली का जर्जर तार और पोल न बदले जाने से नाराज होकर कांग्रेस के युवा नेता श्रीप्रकाश मिश्र के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बिजली विभाग का प्रतीकात्मक पुतला फूंका. साथ ही ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आंदोलनकारियों ने तार न बदलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मुख्य रोड पर बिजली का तार जर्जर हैं. यह तार बार बार टूट कर गिरता है. इससे गांव में आये दिन हादसे होते हैं. तार जर्जर तो हैं ही आपूर्ति जगह जगह लटक भी रहे हैं. स्थिति यह है कि हल्की हवा चलने पर भी तार टूट जाते हैं. ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक न तो पोल बदले गए, न ही तार. हालात यह है कि हल्की हवा भी नहीं झेल पाते ये बिजली के तार. इस मौके पर श्रीप्रकाश, मुन्ना पटेल, अजय वर्मा, अंकित पटेल, राजनारायण राजभर, राजेश रंगवा, अवधेश वर्मा, कमलेश सिह और राहुल राजभर आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’