पुलिस की रात में गश्त का असर-पुलिस को सामने देख चोरी की बाइक छोड़ कर भागे बदमाश

बांसडीह,बलिया. मंगलवार की रात्रि में बांसडीह के बड़ी बाजार से बाइक चोरों ने घर के दरवाजे पर खड़ी आजम अली की बुलेट मोटरसाइकिल UP60AP 8216 और बंधन बैंक के स्टाफ की हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक चुराईं और बाजार से होते हुए भागने के चक्कर में थे. बांसडीह पुलिस की चौकस निगाहों से वह बच नहीं पाए और पकड़े गए.

पुलिस रात में भी क्षेत्र के भ्रमण पर थी. कोतवाल श्रीधर पांडेय मैरिटार की तरफ से गश्त कर लौट रहे थे कि बांसडीह साधन सहकारी समिति के पास बाइक चोरों से सामना हो गया. पुलिस कुछ कर पाती उससे पहले ही बाइक चोर, बाइक को वहीं पर छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गए।


कोतवाल श्रीधर पांडेय ने बताया कि दोनों बाइको को कोतवाली ले आया गया और कहा कि कोतवाली क्षेत्र में अगर किसी भी प्रकार का अपराध दिखाई देगा तो त्वरित परिणाम सामने होगा जैसा कि रात में दो बाइक लेकर चोर चल तो दिए लेकिन उनका भागना असंभव हो गया। बाइक चोरों की तलाश की जा रही हैं।

इंस्पेक्टर श्रीधर ने कहा कि आम – जन से अपील है कि इलाके में कोई गलत काम कहीं हो रहा है तो तुरंत सूचित किया जाय ताकि पुलिस एक्शन में आकर कार्रवाई कर सके। इंस्पेक्टर ने कहा कि क्षेत्र में शांति कायम रहे इस पर विशेष ख्याल है किंतु इलाकाई लोगों से सहयोग अपेक्षित है।
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE