बैरिया(बलिया)। द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बैरिया के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली. सांसद भरत सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में निकले छात्र-छात्राओं ने कस्बा व आसपास के गांवों का भ्रमण कर अभिभावकों व बच्चों को पढ़ने के प्रति प्रेरित किया. हाथ में शिक्षा सम्बन्धी श्लोगन लिखी तख्ती लिए नारे लगाते छात्र चल रहे थे.
रैली में छात्रों के साथ-साथ प्रचार्य डाक्टर अरविन्द कुमार राय, दयाशंकर पाण्डेय, रामवदन गोंड, चन्दन कुमार राय, आशुतोष कुमार, शिवेश कुमार, रूपा केशरी, मनीष कुमार, जयप्रकाश सिह, अजय कुमार, श्रीभगवान यादव, सीमा, मृत्युन्जय कुमार उपाध्याय, अमीत कुमार, निर्भय कुमार, भारतभूषण त्रिपाठी, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, विद्यानाथ सिह, धर्मेन्द्र कुमार, मिथिलेश कुमार आदि रहे.