बांसडीह(बलिया)।अखिल भारतीय राजभर संगठन की बैठक स्थानीय डाक बंगला पर हुई. जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष दयाशंकर राजभर ने कहा कि स्वजातियों को जब तक शैक्षिक और समाजिक रूप से जागरूक नहीं किया जाता तब तक हमारी उन्नति और विकास नही होगा. शिक्षा हमें महान बनाती है. आज शिक्षा सभी लोगो के लिए जरूरी है. हमें अपने बच्चों को उचित शिक्षा के लिए पहल करनी होगी. अपनी थोड़ी सी ही कमाई में से काटकर अपने बच्चों को शिक्षा देने के लिए प्रबंध करना होगा. हम अपने संगठन के माध्यम से गांव के मेधावी छात्र और छात्राओं को सम्मानित करेंगे. अपने संगठन के लिये कार्य करना होगा. संगठन का बिस्तार करके समाज के लोगो को जागरूक करना होगा. इस लायक बनाना होगा कि समाज के लोग अपना व दूसरों का आदर कर सकें. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित होने वालों में राजेश प्रधान, अजय प्रधान, अरविन्द, अशोक, संतोष, लल्लन, मोहन, हरख पूर्व प्रधान, देवशरन, सुरेन्द्र, बालकरण, गणेशी, श्याम बिहारी प्रधान आदि रहे. अध्यक्षता देवनाथ राजभर व संचालन नन्दलाल ने किया.