चुनाव आयोग के प्रेक्षक ने बैरिया के मतदान केंद्रों का जायजा लिया

बैरिया (बलिया)। चुनाव आयोग के प्रेक्षक दिनेश कुमार ने शुक्रवार को आधा दर्जन मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया. केन्द्रों पर बिजली, पानी, शौचालय आदि व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए उपजिलाधिकारी अरविन्द कुमार को आवश्यक निर्देश दिए.

कुमार ने ग्रामीणों से मुलाकात कर चुनाव के दौरान आने वाली समस्या पर भी जानकारी ली. उन्होंने चांदपुर, जगदेवा, बैरिया आदि मतदान केन्द्रों का जायजा लिया. बताया कि चुनाव में कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अराजक तत्वों से निबटने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इन्तजाम किए जाएंगे. इस मौके पर एसडीएम अरविन्द कुमार  अलावा सीओ त्रयम्बक नाथ दूबे, तहसीलदार एमएस चौहान व बीएलओ मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’