चौधरी चरण सिंह के जन्म दिन किसान दिवस पर मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने हिन्दी के ख्यातिप्राप्त कवि व लेखक डा. केदार नाथ सिंह के गांव के युवा किसान शिशुपाल सिंह को सम्मानित किया
बैरिया (बलिया)। मसूर का उन्नतिशील खेती करने वाले चकिया के युवा किसान शिशुपाल सिंह को चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन किसान दिवस पर 50 हजार रुपये का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया है.
बता दें कि लखनऊ में विधान भवन के सामने आयोजित समारोह में उत्तर प्रदेश के 33 किसानों में शिशुपाल सिंह भी शामिल थे, जिन्हें मुख्य मंत्री ने अपने हाथों से चेक, प्रशस्ति पत्र देने के बाद शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इन्हें मसूर खेती में पूरे उत्तर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. शिशुपाल सिंह के शुक्रवार को गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल माला पहना कर स्वागत किया. यहां के किसानों के लिए शिशुपाल सिंह मुख्यमंत्री से पुरस्कृत होने के बाद रोल माडल बन गए हैं.