प्रतिमा विसर्जन के दौरान सती घाट पर गंगा में डूबे किशोर का शव मिला

लालगंज(बलिया)। दोकटी थाना क्षेत्र के सतीघाट पर शनिवार की देर शाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गंगा स्नान करते समय एक किशोर डूब गया. पता चलने पर एसओ दोकटी दिग्विजय सिंह ने रात में ही गोताखोरों को बुलवाया. गोताखोरों ने किशोर का शव निकाला. शव को पंचनामा कर पुलिस ने अन्त्य परीक्षण के लिए भिजवा दिया गया.

दोकटी थाना क्षेत्र के रामपुर (बाजिदपुर) निवासी किशोर गुड्डू (16 वर्ष) पुत्र अखिलेश यादव दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए सती घाट पर आया था. विसर्जन कर दो लोग गंगा नदी में नहाने लगे, इसी बीच गुड्डू का पैर फिसल कर गहरे पानी में चला गया और डूब गया. सूचना पर पहुंचे एसएचओ दोकटी दिग्विजय सिंह ने देर रात ही रेवती से गोताखोर बद्री, श्रवण, रामअवध, रमेश, जितेंद्र, सुभाष, लालबहादुर को बुलवाया. काफी खोजबीन के बाद रविवार को भोर करीब साढ़े पांच बजे शव को निकाला गया. पुलिस ने पंचनामा कर शव को अन्त्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया.  (तस्वीर – प्रतीकात्मक)

 

बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.

बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.

बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.

अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.

अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’