सिकन्दरपुर (बलिया)। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के बालुपुर रोड स्थित शराब भट्ठी के समीप शनिवार की शाम शराब पीने से एक युवक की वहीं मौत हो गई. हद तो तब हो गयी, जब शराब पीने साथ गए साथियो ने शराब भट्ठी के कर्मचारियों के साथ मिलकर उसके शव को देर रात बस स्टेशन चौराहा पर ले जाकर रखकर परिजनों को सूचना दिया. वहां पहुंचे परिजनों ने शव को घर ले आया और रविवार की सुबह दाह संस्कार कर दिया.
भटवाचक ग्रामसभा के थाना गेट के निवासी पारस मिस्त्री (40) शनिवार की शाम कुछ लोगों के साथ शराब पीने के लिए शराब भट्ठी पर गए हुए थे. शराब पीने के दौरान ही भठ्ठी के समीप ही वह गिरकर छटपटाने लगे और थोड़ी ही देर में उनकी मौत हो गई. इसके बाद शराब भट्ठी पर मौजूद कर्मचारी व अन्य पी रहे लोग काफी देर बाद उसके शव को शराब भट्ठी से हटाकर मनियर रोड पर ले जाकर रख दिए. सूचना पर पहुंचे परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे. इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दिया, लेकिन पुलिस बिना कार्रवाई किए ही वापस चली गई.