नापी के दौरान जमकर चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन घायल

सिकन्दरपुर (बलिया)। खरीद में नापी के दौरान दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर. आधा दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल. 75 वर्षीय वृद्ध महिला की हालत गंभीर. मौके पर पहुंची पुलिस, जांच पड़ताल में जुटी है.

इस वारदात में एक पक्ष से गंभीर रूप से घायल हरिन्द्र यादव व उनकी मां भागीरथी देवी (75) की हालत गंभीर बताई जा रही है. साथ ही सुधा यादव (17), सत्येन्द्र यादव (19), रविन्द्र यादव (25), अनिल यादव (18), रजनीश यादव (13), मनीष यादव (15) व गुड्डू यादव भी जख्मी है. दूसरे पक्ष से हंसनाथ वर्मा (50), देवन्ती (70), नंदलाल वर्मा (24), रानी (22), राकेश वर्मा (15) भी घायल हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’