देवी जागरण के साथ दुर्गा पूजन की शुरुवात 

​रेवती (बलिया)। नगर के गुदरी बाजार में दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में गुरूवार की सायं आयोजित देवी जागरण में देवी गीतो के बीच लोग देर रात्रि तक भक्ति सागर में डुबकी लगाते रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के समाजसेवी अभिज्ञान तिवारी ने  फीता काटकर  किया. अपने संबोधन में अभिज्ञान तिवारी ने कहा कि मै मां दुर्गा से नगर के प्रत्येक व्यक्ति की खुशहाली की कामना करता हूं. उन्होंने कहा कि मां शेरावाली नगर में अमन चैन, भाई चारा,  आपसी सौहार्द को बनाए रखें.

विभिन्न गायकों द्वारा प्रस्तुत गीत “दरबार शेरा वाली के, होला जय जय  कार मैहर वाली माई के,” “मेरी मैया तेरे दर पे आये है ,हम बन के शौवाली” तथा “भीड़ बड़ा बाटे हो गड़बड़ा जइबू, रेवती के मेला मे भुला जइबू”  देवी भक्त देर रात्रि तक भक्ति सागर में गोते लगाते रहे. गायक संदीप सागर, प्रमोद यादव,  हरिशंकर लाल,  पिन्टू खुराफाती आदि कलाकारो के भक्ति   गीतो का  लोगो ने रस्सास्वादन लिया. इस  अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता राणा प्रताप सिंह , राणा प्रताप यादव, मांडलू सिंह, प्रमोद उपाध्याय, उमेश तिवारी,विजेन्द्र पाण्डेय, मनीष केशरी, गोल्डू केशरी आदि उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE