सिकंदरपुर(बलिया)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के समीप भारी वर्षा के कारण वर्षों पुराना नीम का पेड़ अचानक तेज आवाज के साथ गिर गया. जिसके चपेट में आकर 50 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. नगर के डोमनपुरा निवासी मानकी देवी पत्नी गुलाब तुरहा रोज की भांति मंगलवार की सुबह पेड़ के किनारे सब्जी बेच रही थी. तभी अचानक भारी वर्षा और तेज हवा के कारण पेड़ गिरने से उसके चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर जुटे लोगों ने तत्काल उसे निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.