रसड़ा (बलिया)। मिशन रोड स्थित शिवभक्त आश्रम में शनिवार की शाम पंडित दीनदयाल जयंती पखवारा मनाया गया. इस अवसर पर पौधरोपण कर पाँच सौ एक पौधा लगाने का संकल्प लिया गया.
महात्मा दिनेश सिंह ने पवित्र रूद्राक्ष का पौधा रोप कर कहा कि प्रकृति के असंतुलन से ही अनेक अप्राकृतिक घटनाएं घट रही हैं. प्राकृतिक असन्तुलन दूर करने का सबसे सर्वोत्तम उपाय पौधरोपण है. एक पुत्र के समान एक वृक्ष है. पौधरोपण कर ही मानव जीवन को बचाया जा सकता है. कहा कि आज के आधुनिक युग में वृक्षों का महत्व और भी बढ़ गया है. इसलिए हम सब का धर्म है वृक्ष लगाना. वृक्ष लगाने का संकल्प भी दिलाया. इसके बाद श्रीनाथ बाबा मठ के महंत कौशलेंद्र गिरि, लैक्सपेड के निदेशक बाल्मिकी तिवारी, प्रवीण सिंह आदि ने भी पौघरोपण कर 501 पौधे लगाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में डॉ. रामानुज मिश्र, सुनीता सिंह, संजय जायसवाल, विजय शंकर साधू, अजीत भारद्वाज, गोपालजी सोनी, एकबाल अहमद, दिनेश वर्मा, गोपालजी शास्त्री, नसीम भाई, अजय ठाकुर सुशील सोनी आदि रहे. अध्यक्षता महंत कौशलेंद्र गिरि व संचालन भाजपा नेता प्रवीण सिंह ने किया.