रसड़ा(बलिया)।नगरा-गड़वार मार्ग के कुरेजी नहर पुलिया के पास बांसडीह से बनारस जा रही बस कोहरे के कारण सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गई. इस दुर्घटना में बस में सवार कई लोग घायल हो गए. घटना में घायल बस के खलासी की उपचार के दौरान ही मौत हो गई.
दुर्घटना के कारण मुख्य मार्ग पर डेढ़ घंटे तक आवागमन अवरुद्ध रहा. इस हादसे में बस के खलासी रमन उर्फ बबन सिंह 30, निवासी गाजीपुर की इलाज के दौरान मौत हो गई . घायल डीसीएम के चालक रमेश कुमार 35 निवासी मठिया थाना फेफना को जिला चिकित्सालय भेजा गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है. इस बस में यात्रा कर रही लालमुनी 50, राजमुन्नी 48, देवकली 40, सहित दर्जन भर अन्य लोग भी घायल हुए हैं. गांव के लोगों ने ही सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया.