सहतवार (बलिया)। थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर में शुक्रवार की दोपहर में हल्की बारिश के बीच मिट्टी का डूहा गिरने से धनमती (7) पुत्री छोटे लाल राम की मौत हो गई.
धनमती गांव के पश्चिम टोला में अपने घर से कुछ दूरी पर खेल रही थी, इसी बीच बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए वह दौड़कर खोदी गई मिट्टी के गड्ढे में जाकर छिप गई. इसी बीच अचानक ऊपर से मिट्टी का डूहा भरभरा कर उसके ऊपर गिर गया. वह मिट्टी के नीचे दब गई. उसके साथ खेलने वाले बच्चे मिट्टी गिरने के बाद हो हल्ला करते हुए गांव की तरफ भागे. इनके शोर पर आसपास के लोग दौड़ पड़े. मिट्टी हटाकर किसी तरह से उसे बाहर निकाला गया. इस बीच उसकी मौत हो चुकी थी. जानकारी होते ही परिवार के सदस्य पहुंच गए.