

सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के डूंहा बिहरा गांव में परिवारिक कलह के चलते 35 वर्षीय महिला ने विषाक्त पदार्थ खा लिया. परिवार वाले गंभीर दशा में इलाज हेतु उसे बलिया ले गए हैं.
उक्त महिला के परिवार में अक्सर कलह होता था शनिवार को सुबह भी किसी बात पर परिवार वालों से विवाद के बाद उसने विषाक्त पदार्थ खा लिया. दशा गंभीर होने पर परिवार वाले इलाज हेतु उसे स्थानीय सीएचसी लाये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
