दुबहड़ डिग्री कालेज के छात्र संघ का उद्घाटन आज

बलिया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय दस अगस्त को दुबहड़ डिग्री कालेज के छात्र संघ के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे.

दोपहर तीन बजे विकास भवन में सांइस पार्क एवं मिनी सांइस पार्क तथा विज्ञान मेले के संबंध में प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्टेट प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर नक्षत्रशाला के संयुक्त निदेशक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सीएमओ, पीडी, डीपीआरओ, सीएमएस के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे वाराणसी के लिए प्रस्थान कर जायेगें.

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जी फिर 11 अगस्त को बलिया आएंगे. 12 अगस्त को प्रातः 09 बजे धर्मपुरा, 10 बजे ब्रम्ह बाबा के स्थान कुम्हैला में आयोजित चौपाल में भाग लेंगे. 11 बजे भरतपुरा, 12 बजे धरहरा, 01 बजे बसंतपुर, 02 बजे माता जी के स्थान ब्रम्हाईन में, 03 बजे हनुमानगंज सायं 07 बजे छोड़हर में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में भाग लेंगे. रात में वह ट्रेन से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.

 

  • बलिया LIVE की लेटेस्ट पोस्ट से अपडेट रहने के लिए #बलियाLIVE के फेसबुक पेज को लाइक करें.
  • बलिया LIVE के ट्विटर के जरिये लेटेस्ट अपडेट के लिए @ballialive_ को फॉलो करें.
  • बलिया LIVE के वीडियो देखने के लिए बलिया LIVE Official चैनल यूट्यूब पर विजिट करें.
  • अगर आपके दोस्त, रिश्तेदार या परिचित बलिया से बाहर या किसी दूसरे मुल्क में रहते हैं तो उनसे भी शेयर करें.
  • अपने सुझाव, सलाह या कोई और जानकारी/फीडबैक देने के लिए हमारा CONTACT पेज विजिट करें.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’