दुबहर (बलिया)| कमला देवी बाजोरिया डिग्री कॉलेज दुबहर के छात्र नेता अंकित कुमार सिंह का विभिन्न मांगों के समर्थन में गुरुवार से शुरू हुआ अनशन दूसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा.
इस बीच कोई भी जिम्मेदार पदाधिकारी अनशन खत्म कराने के लिए वहां नहीं पहुंचा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. आसिफ अली ने अनशन पर बैठे छात्र नेता अंकित कुमार सिंह का स्वास्थ्य परीक्षण किया. यदि छात्र नेता का अनशन खत्म नहीं करवाया गया तो उनके सेहत बिगड़ सकती है.