आयुष्मान कार्ड बनाने में जनपद में सबसे आगे निकला दुबहर ब्लॉक

आयुष्मान कार्ड बनाने में जनपद में सबसे आगे निकला दुबहर ब्लॉक

दुबहर, बलिया. आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने में जनपद में दुबहर ब्लॉक सबसे आगे चल रहा है.

उक्त जानकारी देते हुए दुबहर ब्लॉक के एडीओ पंचायत संजय सिंह ने बताया कि रविवार को जहां रसड़ा ब्लॉक में 140, पन्दह में 155, नवानगर में 220, नगरा में 222, बैरिया में 74, मुरली छपरा में 77, मनियर में 127, चिलकहर में 112, बेरुआरबारी में 93, बेलहरी में 59, बांसडीह में 101 वहीं पंचायत सहायकों एवं जन सेवा केंद्र संचालकों द्वारा दुबहर ब्लॉक में 387 आयुष्मान भारत जन आरोग्य कार्ड बनाए गए.

एडीओ पंचायत संजय सिंह ने आयुष्मान कार्ड बनाने वाले समस्त पंचायत सहायकों एवं जन सेवा केंद्र संचालकों को शुभकामनाएं देते हुए पात्र व्यक्तियों का अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग करने की अपील की.

  • केके पाठक की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’