दुबहर (बलिया)| कमला देवी बाजोरिया डिग्री कॉलेज में रविवार को संपन्न हुए छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर चंदन कुमार यादव ने अपने एक मात्र प्रतिद्वंद्वी साहिल प्रताप सिंह को 18 मतों से हराकर बाजी मार ली. कॉलेज में कुल 625 मतों के सापेक्ष केवल 224 मत पड़े.
कुल मत 224 में चंदन कुमार यादव ने 118 मत प्राप्त कर साहिल प्रताप सिंह को 18 मतों से हराया. महामंत्री पद के लिए रमेश कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष पद पर रवि शंकर प्रजापति, कला संकाय प्रतिनिधि इमरान अंसारी एवं पुस्तकालय मंत्री नीतीश कुमार सिंह पूर्व से ही निर्विरोध निर्वाचित हैं. मतगणना के पश्चात सभी विजयी प्रत्याशियों को चुनाव अधिकारी डॉ. रामअवध पांडेय ने प्रमाण पत्र प्रदान किया.
सुरक्षा व्यवस्था हेतु क्षेत्राधिकारी सदर कृष्णचंद सिंह, दुबहर थानाध्यक्ष राम रतन सिंह, हल्दी थानाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी, गड़वार थानाध्यक्ष अतुल कुमार राय, सहतवार थानाध्यक्ष मूलचंद चौरसिया, महिला थानाध्यक्ष संध्या सिंह, फायर ब्रिगेड, पीएसी की टुकड़ी सहित 11 थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. दिग्विजय सिंह, डॉ. ऋषिकेश नारायण सिंह, डॉ. पूनम राय, नरेंद्र मिश्र, राम नरेश गुप्ता, संतोष यादव, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे.