दुबहर पुलिस ने तस्करी के लिए बिहार जा रहा अवैध अंग्रेजी शराब किया बरामद

liquor recovered
दुबहर पुलिस ने तस्करी के लिए बिहार जा रहा अवैध अंग्रेजी शराब किया बरामद

दुबहर, बलिया. पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशानुसार एवं क्षेत्राधिकार नगर के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों की धर-पकड़ तथा अवैध शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में शुक्रवार की शाम दुबहर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई.
मुखबिर की सूचना पर दुबहर थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा ने जनेश्वर मिश्र सेतु पर शुक्रवार की शाम तेज़ रफ्तार एक महिन्द्रा जायलो को रोककर तलाशी ली तो अंदर बनाए गए माॅडिफाइड बॉक्स में छुपाकर रखे गए तस्करी के लिए बिहार ले जाए जा रहे Officer’s Choice, 180 Ml. फ्रुटी की 168.84 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ.

दुबहर पुलिस द्वारा पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम मिथिलेश कुमार यादव पुत्र सीताराम राय, निवासी- दरबा, थाना- ताजपुर हलई, जिला- समस्तीपुर बिहार बताया.

पुलिस ने गिरफ़्तार शराब तस्कर को सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए चालान न्यायालय किया तथा अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त चार पहिया महिंद्रा जाइलो वाहन को सीज कर दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’