शहीद मंगल पांडे इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाने की मांग

mangal pande college

दुबहर, बलिया. शहीद मंगल पांडे इंटर कॉलेज नगवा को इस वर्ष बोर्ड का सेंटर ना बनाए जाने के कारण क्षेत्रीय अभिभावकों में काफी आक्रोश है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज को इस वर्ष हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा केंद्र नहीं बनाया है जिससे इसमें पढ़ने वाले सैकड़ों छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों में काफी आक्रोश व्याप्त है. उनका कहना है कि इस भीषण ठंड में छोटे-छोटे बच्चे परीक्षा के लिए कई किलोमीटर दूर जाएंगे जिससे उनको काफी परेशानी होगी.
क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन से एक बार पुनः अपने फैसले पर पुनर्विचार करते हुए शहीद मंगल पांडे इंटर कॉलेज को पूर्व की भांति परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग की है.

  • बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’