द्वाबा शहीद स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता 2 दिसम्बर से

बैरिया(बलिया)। बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इण्टर कालेज के मैदान पर द्वाबा एकादश के सौजन्य से आगामी 2 दिसम्बर से द्वाबा शहीद स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता 2018-19 शुरू हो रहा है. प्रतियोगिता का उद्घाटन बैरिया नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी करेंगी. प्रतियोगिता के संयोजक प्रकाश सिंह ने बताया कि इस बार के प्रतियोगिता में अन्य पुरस्कारों के अलावा विजेता को बाइक व उपविजेता को एलसीडी टीवी दी जाएगी. आयोजकों ने इच्छुक टीमों से अपनी इंट्री करा लेने का अनुरोध किया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’